नॉटिंघम: विराट कोहली की टीम नॉटिंघम टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन जीत हासिल करते हुए सीरीज में पहली जीत दर्ज कर ली है. बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज का तीसरा मैच 203 रनों के बड़े अंतर से जीत 1-2 से वापसी कर ली है. भारत की ये जीत नॉटिंघम में 11 साल बाद मिली है. इससे पहले 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हार मिली थी. पिछली बार 2014 में मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. तब धोनी ही कप्तान थे.
ज्ञात हो कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम महज 161 रन पर ही ढेर हो गई. भारत को पहली पारी में 168 रनों की बढ़त मिली. जिसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 311/9 रन बनाने के बाद पारी घोषित की.
#INDvsENG: India wins the third Test match by 203 runs pic.twitter.com/dh4nCWgkjT
— ANI (@ANI) August 22, 2018
वही इस मैच में रिषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी अब चौथी ऐसी भारतीय जोड़ी बन गई है जिसने एक मैच में पांच या पांच से ज्यादा कैच पकड़े हों. आखिरी बार साल 2000 में सौरव गांगुली और एसएस दास ने एक ही मैच में पांच-पांच कैच पकड़े थे. ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेला गया था. इंग्लैंड को आखिरी दो दिन का खेल मिला, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होते-होते 521 के लक्ष्य मिला था.