Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के उपर हार का खतरा मंडराने लगा है. मेहमान टीम द्वारा दिए गए 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आधा से ज्यादा भारतीय टीम पवेलियन लौट चूकी है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 74 गेंद में 50 और रविचंद्रन अश्विन 27 गेंद में नौ रन बनाकर मैच को ड्रा करने की कोशिश में लगे हुए हैं. टीम का स्कोर 44.4 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 156 रन है. टीम को चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए अब भी 264 रनों की जरूरत है.
मैच के दौरान सोशल मीडिया पर शादी की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान वहां मौजूद मेहमान भारत बनाम इंग्लैंड मैच का लाइव आनंद ले रहे हैं. शादी में लाइव स्ट्रीमिंग की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है. बीसीसीआई (BCCI) के एक कर्मचारी ने भी इस तस्वीर को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया है.
A Chennai test, with 2 Chennai boys batting. How can you not??
Happy married life da Anand 😁#INDvsENG pic.twitter.com/ClY34ri83G
— Akshay Natarajan (@akshaynatarajan) February 8, 2021
चेन्नई टेस्ट में भारत के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (50), चेतेश्वर पुजारा (15), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (0), विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (11) और वाशिंगटन सुंदर (0) हैं. गिल, रहाणे और पंत को जहां जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. वहीं रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को जैक लीच और सुंदर को डॉम बेस ने आउट किया है.