IND vs BAN Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिला इन नए खिलाड़ियों को मौका, देखें लिस्ट
भारतीय टीम (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh Series 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय टीम के संभावित 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. T20 सीरीज के लिए टीम की कमान सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दी गई है. वहीं टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला T20 मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में तीन नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः सात और 10 नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) राजकोट (Rajkot) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा.

वहीं T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) और दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें- IND vs BAN Test Series 2019: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, सिर्फ 50 रुपए में देख सकते हैं भारत बनाम बांग्लादेश का मैच

T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर.

टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बांग्लादेश ने T20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित की थी, जो इस प्रकार है-

शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सन्नी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान और शफीउल इस्लाम