Indian National Under-19 Cricket Team vs Bangladesh National Under-19 Cricket Team, ACC U19 Asia Cup 2024 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच एसएससी अंडर19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup) 2024 का फाइनल मैच आज यानी 8 दिसम्बर को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 198 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा एमडी रिज़ान हुसैन ने रन बनाए. एमडी रिज़ान हुसैन ने 65 गेंदों में 3 चौके की मदद से 47 रन बनाए. यह भी पढें: AUS W vs IND W 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 122 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 से अजय बढ़त
इसके अलावा मोहम्मद शिहाब जेम्स 40 रन, एमडी फ़रीद हसन फ़ैसल 39 रन, ज़वाद अबरार 20 रन, एमडी अजीजुल हकीम तमीम 16 रन और कलाम सिद्दीकी एलन 1 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की ओर से युधाजित गुहा ने फिर एक बार शानदार प्रदर्शन किया. युधाजित गुहा ने 9.1 ओवर में 1 मेडेन और 29 रन देकर 2 विकेट चटकाई. जबकि चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा किरण चोरमले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को 1-1 विकेट मिला.
बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दिया 199 रनों का टारगेट, युधाजित गुहा ने की शानदार गेंदबाजी
A fantastic bowling performance form our bowlers 🙌
199 is the target in the #Final 🎯
Updates ▶️ https://t.co/L3DyqoRRf6#TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/rpFPSam8Xi
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
फिलहाल टीम इंडिया को एसएससी अंडर19 एशिया कप 2024 का खिताब जीतने के लिए 50 ओवर में 199 रनों की जरुरत है. भारत की दमदार बल्लेबाजी क्रम इस लक्ष्य को हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर बांग्लादेश को अगर ट्रॉफी जितनी है तो भारत को 198 रन से पहला रोकना होगा।