India vs Bangladesh 3rd T20I Match: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर
भारत बनाम बांग्लादेश (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 3rd T20I Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने अब टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं. India vs Bangladesh, 3rd T20I Stats And Record Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर दो बड़ी जीत दर्ज की हैं. पहले मैच में शानदार जीत के बाद, नितीश रेड्डी ने दिल्ली में अपनी क्लास दिखाई, जिससे मेजबान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली. हालांकि भारत ने दूसरे मैच के लिए अपनी टीम को बरकरार रखा, लेकिन गौतम गंभीर और उनकी टीम फाइनल मैच के लिए कुछ बदलाव कर सकती है. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैच की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत ने पांचों मैचों में बांग्लादेश को रौंधा है. जबकि बांग्लादेश ने एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं की हैं.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 13 पारियों में 36.69 की औसत और 143.67 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन का नाम दर्ज हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 10 पारियों में 27.70 की औसत से 277 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली (230 रन) और केएल राहुल (49 रन) अन्य हैं. जबकि, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने 9-9 विकेट विकेट लिए हैं. इन दोनों के अलावा दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट चटकाए हैं.

बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. महमूदुल्लाह ने टीम इंडिया के खिलाफ अबतक 240 रन बनाए हैं. महमूदुल्लाह के बाद शब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. शब्बीर रहमान ने 6 पारियों में 47.20 की औसत और 134.85 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम ने 11 पारियों में 119.89 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में महमूदुल्लाह लिटन दास (188 रन) भी शामिल हैं. गेंदबाजी में टीम इंडिया के खिलाफ अल-अमीन हुसैन ने 8 विकेट और रुबेल हुसैन ने 7 विकेट लिए हैं. इन दोनों के अलावा शाकिब अल हसन ने भी 7 विकेट अपने नाम किए हैं.

ऐसा कारनामा करने दीपक चाहर हैं इकलौते गेंदबाज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में 7 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे. उस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम महज 144 रन पर सिमट गई थी. यह दीपक चाहर के टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इसके अलावा टीम इंडिया और बांग्लादेश के मैचों में कोई गेंदबाज 5 विकेट हॉल नहीं ले सका है.