India vs Australia:ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का तीखा बयान भारतीय टीम बस कागजों पर मजबूत है, इंग्लैंड दौरे पर खुल चूकी है पोल
टीम इंडिया (Photo Credit: IANS)

India vs Australia Test Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बिच इस सीरीज को लेकर गर्मजोशी बढ़ती जा रही है. जी हां टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी पांच दिनों का समय है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल (Ian Chappell) ने आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी है. इस दिग्गज बल्लेबाज का मानना है भारतीय टीम भले ही कागजों पर मजबूत दिख रही है लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा.

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल के अनुसार भारत ने जिस तरह से इंग्लैंड में खेला, वह निराशाजनक था, और मुझे लगता है कि उन्हें वह सीरीज जीतनी चाहिए थी. प्रतिभा के दम पर वे इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा सकते हैं लेकिन कुछ तो कमी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण अच्छा है.'

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: कप्तान कोहली से जुड़ी वो बातें जो बहुत कम लोगों को हैं पता

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई हालात में उसके गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजों के बारे में यह नहीं कहा जा सकता है. यही वजह है कि मैं ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के लिए तरजीह दूंगा. साथ ही इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए कहा यह बल्लेबाज सीरीज में काफी रन बना सकता है.