India vs Australia: इन 3 खिलाडियों की वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास
सिडनी में जीत के बाद टीम इंडिया (Photo: BCCI)

विराट के वीरों ने ऑस्ट्रेलिया में वो कारनामा कर दिया जो इससे पहले कोई भी भारतीय टीम नहीं कर सकी थी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती. सिडनी में चौथे टेस्ट के पांचवे दिन भी बारिश होती रही जिसकी वजह से लंच के बाद मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया. से में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ 70 साल बाद नया इतिहास रचा है. भारतीय टीम ने 70 साल बाद आस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है.

वैसे तो इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है मगर इन 3 खिलाडियों ने ख़ास तौर पर जीत में अहम भूमिका निभाई. आइये उन तीन खिलाडियों पर नजर दाल लेते हैं.

चेतेश्वर पुजारा:

टीम इंडिया की नई दीवार ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब थकाया. सीरीज में पुजारा ने तीन शतक जड़े. कई अहम मौकों पर उनका विकेट पर डटे रहें जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला.

विराट कोहली:

कप्तान कोहली ने इस सीरीज में भले ही केवल एक शतक लगाया हो मगर उनकी कप्तानी शानदार रही. उन्होंने गेंदबाजों को कॉन्फिडेंस दिया जिसका नतीजा सभी को देखने को मिला. इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने जिस आक्रामकता से गेंदबजी की वह वाकई काबिले-तारीफ हैं.

जसप्रीत बुमराह:

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत की इबारत मुख्य रूप से जसप्रीत बुमराह ने लिखी है. सप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदों के सामने कंगारू खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए. उनका एक्शन और 150 किमी की रफ्तार वाली दोनों दिशाओं में अंदर-बाहर जाती गेंदें उनके लिए कहर बन गईं.