India vs Australia: पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे कप्तान विराट कोहली, दो परियों में बनाए मात्र इतने रन
विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल मैदान पर पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला बिलकुल शांत रहा है. जी हां भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जहां पहली पारी में 16 गेदों में 3 रन की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में 104 गेदों में 34 रन की पारी खेलकर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का शिकार बनें. ज्ञात हो की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इनका विकेट लिया था.

भारत ने इस मैच के दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 40 रन और कप्तान विराट कोहली 34 रन की सधी हुई साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 1 नाबाद लौटे हैं.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने कहा-आस्ट्रेलिया में खेलने से बढ़ेगा आत्मविश्वास

भारत ने चायकाल की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 86 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था. इसके बाद, तीसरे सत्र में मेहमान टीम ने 65 रन जोड़े. पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे सत्र में 71 रनों की साझेदारी कर टीम को 147 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर नाथन ल्योन कोहली को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट करा भारत का तीसरा विकेट गिराया.

इसके बाद पुजारा ने दिन का खेल समाप्त होन तक बिना कोई और नुकसान होने दिए बगैर रहाणे के साथ टीम को 151 के स्कोर तक पहुंचाया. इस स्कोर के तहत भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 166 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोस हेजलवुड और नाथन ल्योन ने एक-एक विकेट हासिल किया.