India tour of New Zealand 2019: न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Photo Credit: Getty Images)

India tour of New Zealand 2019: भारतीय टीम अगले सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच गई है. इस दौरे की शुरूआत 23 जनवरी 2019 से होगी. भारतीय टीम को यंहा पांच वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. बता दें कि विश्व कप से पहले टीम इंडिया का ये आखिरी विदेशी दौरा है. ऐसे में उन्हें अपनी तैयारी का जायजा लेने का इससे अच्छा मौका और कही नहीं मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट और वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले इस समय काफी बुलंद हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की थी. भारतीय क्रिकेट फैंस को कप्तान कोहली से ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मींद न्यूजीलैंड दौरे पर भी होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1154 रन बनाएं हैं. वहीं भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैच खेले हैं और उन 42 मैचों में उन्होंने 1750 रन बनाएं थे. उनके नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच शतक तथा आठ अर्धशतक हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए कह दी बड़ी बात, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 596 रन बना लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूदा भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल या रिकॉर्ड भारतीय मास्टर ब्लास्टर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 1750 रन बनाएं है.

ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में कंगारू खिलाड़ियों को परास्त किया है. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड पहुंची भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती है. कीवियों के खिलाफ वह पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा.