नई दिल्ली, 25 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच 12 मार्च से 20 मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नवनिर्मित मैदान नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जाएगी. बता दें कि T20 सीरीज के सभी मैच एक ही मैदान में खेले जाएंगे.
मौजूदा समय में T20 प्रारूप में देखा जाता है कि जो टीमें पहली बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाने में कामयाब होती है उसकी जीत लगभग कन्फर्म हो जाती है. ऐसे में बात करें T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक किन टीमों ने सर्वाधिक बार 200 रन बनाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
भारत (India):
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक भारत ने सर्वाधिक 17 बार 200 रन का स्कोर बनाया है. भारत ने सबसे पहले 19 सितंबर साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 200 का स्कोर बनाया था.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa):
इस लिस्ट में दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का आता है. अफ्रीका ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 13 बार 200 या 200 से ज्यादा का रन बनाया है. अफ्रीका ने T20 प्रारूप में पहली बार 24 फरवरी साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 का स्कोर बनाया था.
ऑस्ट्रेलिया (Australia):
ऑस्ट्रेलिया ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 13 बार 200 या 200 सौ से ज्यादा का स्कोर बनाया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 200 रन का आंकड़ा 17 फरवरी साल 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.
न्यूजीलैंड (New Zealand):
न्यूजीलैंड ने T20 प्रारूप में अबतक 11 बार 200 रन का आंकड़ा छुआ है. 28 फरवरी साल 2010 में टीम ने पहली बार क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन बनाया था.
इंग्लैंड (England):
इस लिस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नाम पांचवें स्थान पर आता है. इंग्लैंड ने T20 प्रारूप में अबतक 10 बार 200 या 200 से ज्यादा का रन बनाया है.
वेस्टइंडीज (West Indies):
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ बार 200 या 200 से ज्यादा का रन बनाया है. वेस्टइंडीज ने पहली बार 28 जून साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 200 रन के आंकड़ें को छुआ था.
श्रीलंका (Sri Lanka):
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने T20 प्रारूप में अबतक सात बार 200 या 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
पाकिस्तान (Pakistan):
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम आता है. पाकिस्तान ने T20 प्रारूप में अबतक छह बार 200 या 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड (6), अफगानिस्तान (5), स्कॉटलैंड (3), कतर (3) और बांग्लादेश (3) ने भी 200 या 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.