India Beat Pakistan: पाकिस्तान को तो हरा दिया मगर अब भी हैं कई कमजोरी, जानें वो 3 कमियां जिनपर रोहित एंड कंपनी को करना होगा काम
भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

जिस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को लंबे समय से वेट कर रहे थे वह मुकाबला आज हुआ. आज 2 चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ. बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. टीम इंडिया ने पिछले साल का हिसाब चुकता किया. पहले बैटिंग करते पाकिस्तान ने 159 रन बनाए जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की . पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहद शानदार रही मगर अंत में विराट और हार्दिक ने उनके छक्के छुड़ा दिए.

बहरहाल, टीम इंडिया ने मैच तो जीत लिया है मगर फिर भी टीम में कई कमियां रही..

मिडल ऑर्डर में गेंदबाजी:

टीम इंडिया ने गेंदबाजी में जबरदस्त शुरुआत की, पाकिस्तान के दोनों स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सस्ते में निपट गए. मगर बीच की ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कम-बैक किया. नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान जिसके लिए 120 रन मुश्किल नजर आ रहे थे 159 बना गई.

बैटिंग में खराब शुरुआत:

160 वैसे तो इतना बड़ा टारगेट नही हैं मगर टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित-राहुल बेहद जल्दी आउट हो गए. सूर्य कुमार और अक्षर भी कुछ कमाल नहीं कर सके.

बड़ा मैदान:

टीम इंडिया ज़्यादा तर मैच सब-कांटिनेंट में खेलती है जहां मैदान छोटे होते है. ऑस्ट्रेलिया के मैदान बड़े है वहां गेंद इतनी आसानी से बाउंड्री पार नहीं होता. यहां, भाग के रन लेने की जरुरत हैं.