IND vs WI T20 Series: पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: कप्तान रोहित (Rohit Sharma) (40) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (नाबाद 34) की शानदार पारी की वजह से यहां कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Garden) पर बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच (T20) में भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली. कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अपने बल्ले से अच्छी शुरुआत दी और साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला है. IND vs WI 1st T20: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से रौंदा, सीरीज में बधाई 1-0 की बढ़त

अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 टी20 मैचों में 559 रन बना लिए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 540 टी20 रन बनाए हैं.

पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब टीम इंडिया मैदान में उतरी तो ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. रोहित की इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में घरेलू जमीन पर रोहित शर्मा पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. रोहित ने भारत में खेली पिछली पांच टी20 इंटरनेशनल पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं जबकि दो में वो अर्धशतक के करीब आकर आउट हुए.

इंग्लैंड के खिलाफ (अहमदाबाद) - 34 गेंदों में 64 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ (जयपुर) - 36 गेंदों में 48 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ (रांची) - 36 गेंदों में 55 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ (कोलकाता) - 31 गेंदों में 56 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ (कोलकाता) - 19 गेंदों में 40 रन

बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब 18 फरवरी को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 20 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा