IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क (Sabina Park) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (55) और कप्तान विराट कोहली के (76) रनों की अर्द्धशतकीय पारी के बदौलत दिन का खेल खत्म होने के बाद स्कोरबोर्ड पर पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन टांग दिए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 76 रनों की अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 163 गेदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. वहीं सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने 55 रनों की अर्द्धशतकीय पारी के लिए 127 गेदों का सामना किया और इस दौरान सात चौके भी लगाए. फिलहाल टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी नाबाद (42) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नाबाद (27) रन बनाकर खेल रहे हैं.
इन बल्लेबाजों के अलावा भारत के लिए के एल राहुल ने (13), चेतेश्वर पुजारा ने 06, पहले टेस्ट मैच की पहली पारी और दूसरी पारी में क्रमशः अर्द्धशतक और शतक लगाने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने (24) रन बनाए. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए. दूसरे टेस्ट के पहले दिन जेसन होल्डर के खाते में के एल राहुल, मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली का विकेट गया. होल्डर के अलावा तेज गेंदबाज केमार रोच अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं वेस्टइंडीज के लिए पदार्पण कर रहे रखीम कोर्नवॉल ने कप्तान जेसन होल्डर के हाथों चेतेश्वर पुजारा को कैच आउट कराया.