![IND vs WI 2nd Test 2019: कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से एक मात्र विकेट दूर इशांत शर्मा IND vs WI 2nd Test 2019: कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से एक मात्र विकेट दूर इशांत शर्मा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/08/Kapil-Dev-380x214.jpg)
IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त को जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क (Sabina Park) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के पास टीम इंडिया के ही पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का एशिया के बाहर लिए गए विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है.
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एशिया के बाहर खेलते हुए 155 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के नाम भी एशिया के बाहर खेलते हुए 45 टेस्ट मुकाबलों में 155 विकेट दर्ज हो गए हैं. ऐसी स्थिति में इशांत शर्मा अगर जमैका में एक और विकेट अपने नाम करने में कामयाब होते हैं तो वह कपिल देव के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें- कोटला मेरे लिए मैदान से बढ़कर है: इशांत शर्मा
बता दें कि एशिया से बाहर खेलते हुए भारत के पूर्व कप्तान एवं महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने सर्वाधिक 200 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं फिलहाल इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर कपिल देव और इशांत शर्मा का नाम आता है. कपिल देव और इशांत शर्मा ने क्रमशः 155-155 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम आता है. जहीर ने एशिया के बाहर 147 विकेट चटकाए हैं.
टेस्ट मैच में इशांत शर्मा का प्रदर्शन:
बात करें इशांत शर्मा के टेस्ट करियर के बारे में तो इशांत ने टीम इंडिया के लिए 91 टेस्ट मैच खेलते हुए 163 पारियों में 275 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार 10 विकेट और 9 बार क्रमशः 5 और 4 विकेट लिए हैं. इशांत शर्मा का टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर 7 विकेट है.