ब्रिजटाउन: पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. साथ ही बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कुछ प्रयोग भी देखने को मिल सकते हैं.
शनिवार को टीम इंडिया के पास ना केवल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा, बल्कि एक बार फिर बैटिंग ऑर्डर में कई प्रयोग करने का अवसर है, जो वर्ल्ड कप की तैयारियों को और पुख्ता करेगा. Yusuf Pathan In T10 2023: यूसुफ़ पठान ने टी10 लीग में मचाया कोहराम, 9 छक्के जड़कर मैदान पर लगाई आग; देखें वीडियो
पहले वनडे में ईशान किशन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए, लेकिन दूसरे वनडे में यह देखने को मिल सकता है कि क्या वो मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं या हो सकता है कि भारत संजू सैमसन को मौका दे. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बाएं हाथ की स्पिन में महारत दिखाते हुए वेस्टइंडीज को चकमा दे दिया, लेकिन क्या मेहमान टीम शनिवार के मैच में युजवेंद्र चहल को मौका देती है या नहीं, यह देखना होगा.
ऐसी पिच पर जहां स्पिनरों ने 15 विकेट लिए थे, जिस पिच पर वेस्टइं%95%E0%A4%B2+%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%BE+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%97%E0%A4%BE+%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%BE+%E0%A4%B5%E0%A4%A8%E0%A4%A1%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%B2%E0%A4%BE+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-wi-2nd-odi-team-india-will-enter-the-field-with-the-intention-of-capturing-the-series-the-second-odi-will-be-played-tomorrow-1879686.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-wi-2nd-odi-team-india-will-enter-the-field-with-the-intention-of-capturing-the-series-the-second-odi-will-be-played-tomorrow-1879686.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">