मुंबई: मंगलवार को भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में पुछल्ले बल्लेबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) ने भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए और टीम को जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 82 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 69 रन की पारी खेली. मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए थे. उस समय टीम की हालत बहुत खराब थी और श्रीलंका ने मैच में पकड़ बना ली हैं. IND vs SL: तीसरे वनडे में शिखर धवन रच सकते हैं ये इतिहास, सौरव गांगुली और एमएस धोनी को भी छोड़ देंगे पीछे
बता दें कि पहले अधिकतर टीमें ऐसे खिलाड़ियों को चुनती थी, जिन्हें या तो सिर्फ बल्लेबाजी आती हो या फिर गेंदबाजी. लेकिन, अब गेंदबाजों को चुनते समय उनकी बल्लेबाजी करने की काबिलियत को भी देखा जाता है. कई बार ऐसा हुआ है कि टॉप के बल्लेबाज फ्लॉप हो जाने के बावजूद टीम को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाज अपनी शानदार पारी से मैच जिता देते हैं.
मौजूदा समय में इंग्लैंड और भारत जैसी टीमों के पास ऐसी प्लेइंग इलेवन है, जिसमें शामिल खिलाड़ी नंबर 10 तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. जब टीम की बल्लेबाजी में गहराई होती है तो बड़ा स्कोर बनाने और उसका पीछा करने में काफी मदद मिलती है.
इन खिलाड़ियों ने वनडे में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया है सर्वाधिक स्कोर
अजीत अगरकर
पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर ने बल्लेबाजी में कुछ ऐसे कारनामे किए हैं, जिन्हें कई प्रमुख बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं. साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए अगरकर ने तूफानी पारी खेली और भारत की तरफ से महज 21 गेंदों में वनडे का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. इस मैच में अजीत अगरकर ने 25 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाये तथा भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.
रविंद्र जडेजा
2019 विश्व कप के पहले सेमीफइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की और भारतीय समर्थकों की उम्मीदों को बनाये रखा. इस मैच में जडेजा ने एक ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 59 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 77 रन बनाए थे.
दीपक चाहर
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक चहर ने एक मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम को एक शर्मनाक हार से बचाया. चहर ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाये और भारतीय टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई.