मुंबई: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आगामी टेस्ट और टी20 मैचों (T20) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को दोनों टीमों की घोषणा की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज में आराम दिया गया हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. टी20 और टेस्ट दोनों ही टीम के लिए युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है. IND vs SL T20 Series: इन भारतीय गेंदबाजों ने टी20 में श्रीलंका के खिलाफ मचाया हैं कोहराम, चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट
दौरे का आगाज 3 मैच की टी20 सीरीज के साथ होगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. श्रीलंका के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
इन बल्लेबाजों ने में बनाए है सबसे ज्यादा रन-
शिखर धवन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. धवन ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक खेले 11 मैचों की 10 पारियों में 41.66 की औसत से 375 रन बनाए हैं.
विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 84.75 की औसत से कुल 339 रन बनाए हैं. विराट का श्रीलंका के खिलाफ बेस्ट स्कोर 82 है.
केएल राहुल
इस लिस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ 295 रन बनाए हैं. केएल राहुल चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट दोनों से बाहर हैं.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार हैं. टी20 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 289 रन बनाए. इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन तीनों का रिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका हैं.
टी20 मैचों की सीरीज
पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ
दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला
भारत टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अवेश खान.