IND vs SL T20 Series 2024: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का 18 जुलाई को ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 और वनडे सीरीज (T20 And ODI Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. रियान पराग (Riyan Parag), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है. केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है.
गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर देगी. वनडे टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है. रियान पराग और हर्षित राणा को मौका मिला है. T20 Captains of India: टी20 टी 20 में अब तक इन दिग्गज खिलाड़ियों ने की है टीम इंडिया की कप्तानी, सूर्यकुमार यादव बने 13 वें कप्तान; देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई को होने वाले पहले टी20 मैच से हो जाएगी. इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे, जबकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे. 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं हैं और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की अगुआई करते हुए दिखेंगे. इस बीच श्रीलंका की सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
इन गेंदबाजों ने किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
हरभजन सिंह: कोलंबो में साल 2012 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 80 रन पर ही ढेर हो गई थी. इस मुकाबले में पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी. हरभजन सिंह ने अपने 4 ओवर में महज 12 रन दिए और 2 मेडन ओवर फेंके थे.
अशोक डिंडा: साल 2012 में पल्लेकेले में खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ 156 रनों का पीछे करते हुए 116 रन पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया की तरफ से इरफान पठान ने शुरुआती विकेट लेकर श्रीलंका के टॉप आर्डर को झकझोर दिया था. इसके बाद अशोक डिंडा ने घातक गेंदबाजी की. उस मुकाबले में अशोक डिंडा ने एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, शमिंडा एरंगा और लसिथ मलिंगा को पवेलियन भेजा था. अशोक डिंडा ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए थे.
भुवनेश्वर कुमार: साल 2021 में कोलंबो में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 38 रन से हराया था. उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 164 रन बनाया था. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 126 रन पर ढेर हो गई थी. उस मैच में श्रीलंका को समेटने में भुवनेश्वर कुमार की अहम भूमिका रही थी. भुवनेश्वर कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.
शार्दुल ठाकुर: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कोलंबो में साल 2018 निदाहास ट्रॉफी मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. शार्दुल ठाकुरने सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुणथिलका को आउट करके टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थीं. शार्दुल ठाकुर ने थिसारा परेरा, दासुन शनाका और दुष्मंथा चमीरा को भी अपना शिकार बनाया था. शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.