IND vs SL T20I Series 2024: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का ऐलान 18 जुलाई को हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 और वनडे सीरीज (T20 And ODI Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. रियान पराग (Riyan Parag), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है. केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है.
सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या का पत्ता कट गया है. हार्दिक पांड्या से उपकप्तानी भी छीन ली गई हैं. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 और वनडे सीरीज का उपकप्तान बनाया गया हैं. IND vs SL T20I Series 2024: टी20 सीरीज में टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से श्रीलंका के छुड़ा सकते हैं पसीने; देखें आंकड़े
टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे और कोच की भूमिका में गौतम गंभीर नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की जगह ली है तो वहीं, राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं.
हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बहुत सोच समझकर टी20 की कप्तानी अगले वर्ल्ड कप तक के लिए सूर्यकुमार यादव को सौंपी है. बीसीसीआई के इस बड़े फैसले से हार्दिक पांड्या को काफी निराशा हुई है क्योंकि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को टी20 में टीम इंडिया का अगला कप्तान माना जा रहा था.
इन कारणों से मिली सूर्यकुमार यादव को कमान
बता दें कि टी20 फॉरमेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का अहम योगदान है. हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने के पीछे कई बड़ी वजहें हैं. पहला, सूर्यकुमार यादव के साथ फिटनेस की समस्या नहीं है और सूर्यकुमार यादव ज्यादातर मुकाबलों में उपलब्ध रहेंगे.
दूसरा, बतौर कप्तान टीम में सूर्यकुमार यादव की स्वीकार्यता हार्दिक पांड्या के मुकाबले ज्यादा है. तीसरी सबसे बड़ी वजह, टी20 फॉरमेट में सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड के टॉप बल्लेबाज हैं और अकेले दम मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल सकते हैं. इस वजह से टीम के लिए सूर्यकुमार यादव प्रेरक नेतृत्व दे सकते हैं. चौथी वजह, सूर्यकुमार यादव का सीनियर और जूनियर सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध है.
टी 20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
अब तक कुल 14 कप्तानों टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. सूर्यकुमार यादव का नंबर 13 वां है. सूर्यकुमार यादव 7 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 14 वें कप्तान शुभमन गिल थे जिंबाब्वे दौरे पर 5 मैच में कप्तानी की. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के पहले कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. वीरेंद्र सहवाग ने 1 मैच में कप्तानी की थी. इस लिस्ट में एमएस धोनी दूसरे पायदान पर हैं. एमएस धोनी ने 72 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. तीसरे कप्तान सुरेश रैना ने 3 मैच मेंटीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.
चौथे कप्तान अजिंक्य रहाण ने 2 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 5 वें कप्तान विराट कोहली ने 50 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. छठे कप्तान रोहित शर्मा ने 63 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 7 वें कप्तान शिखर धवन ने 3 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 8 वें नंबर कप्तान ऋषभ पंत ने 5 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 9 वें कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 10 वें कप्तान केएल राहुल ने 1 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 11 वें कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 12 वें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है.