IND vs SL, 27 फरवरी: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) को ले जा रही बस में दो गोलियों की खोली बरामद की गई है. शनिवार को श्रीलंकाई क्रिकेटरों को उनके होटल से मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए जाने वाली बस (Bus) में गोलियों की खाली खोली (Empty Bullet Shells) मिली है. 4 से 8 मार्च मोहली (Mohali) में भारत और श्रीलंक के बीच टेस्ट मैच (Test Match) खेला जाना है. Ind vs SL 2nd T20: ईशान किशन को लाहिरू कुमारा के बाउंसर से लगी चोट, अस्पताल में हुए भर्ती (VIDEO)
पुलिस (Chandigarh police) ने कहा कि बस को एक निजी ट्रांसपोर्टर, तारा ब्रदर्स, सेक्टर 17 से किराए पर लिया गया था. पुलिस ने कहा कि जब श्रीलंका के खिलाड़ी ललित होटल से बस में चढ़ने वाले थे तभी नियमित जांच के दौरान यह गोली पाई गई.
सुरक्षा विंग से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा “मेटल डिटेक्टर और अन्य परिष्कृत उपकरणों के माध्यम से बस की नियमित तलाशी के दौरान दो खाली गोली के गोले पाए गए हैं. क्रिकेटरों को ले जाने से पहले गोली की खोल बस के लगेज डिब्बे में पाई गई है. बस का इस्तेमाल कुछ दिन पहले एक शादी समारोह के लिए किया गया था. मामले में बस चालक से पूछताछ की जा रही है.”
दरअसल, टीम इंडिया को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. यह आखिरी मैच पिंक बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट होगा.
पहला टेस्ट मोहाली के पीसीए बिंद्रा स्टेडियम में होगा. इसको लेकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट के लिए स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं, PCA के सीनियर कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने कहा कि मोहाली के आस-पास कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं. इस कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.