मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच आज से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने के बाद पारी और 222 रन के अंतर से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. Ind vs SL 2nd Test: बेंगलुरू में कोहली पर होगी नजर, इस बार गेंद का रंग होगा अलग, शतक देखने के लिए लोग है बेकरार
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच चल रहे डे-नाईट टेस्ट को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। गुलाबी गेंद ने हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद दी है और इसी कारण टीमें अतिरिक्त तेज गेंदबाज लाने की रणनीति बनाती हैं.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहिए. पिच में जो घास दिख रही है वह केवल दिखावा है. ऐसा कहा जाता है कि गुलाबी गेंद से तेज गेंदबाजी आसान होती है. पहले सेशन में खूब सारे रन बनने वाले हैं क्योंकि लाइट जलने के बाद बल्लेबाजी करनी थोड़ी मुश्किल हो सकती हैं. दोनों टीमों के स्पिनर्स कुल मिलाकर 20 से अधिक विकेट चटकाएंगे. इंडियन स्पिनर्स अकेले 15-17 विकेट चटकाने वाले हैं और मुझे लगता है कि टीम इंडिया चार दिन में ये मुकाबला जीत लेगा.
बता दें कि डे-नाईट टेस्ट में अच्छा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा हैं. टीम इंडिया ने अब तक तीन डे-नाईट टेस्ट खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने डे-नाईट टेस्ट में दोनों जीत घरेलू मैचों में हासिल की है. टीम इंडिया ने कोलकाता में 2019 में बांग्लादेश को और 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया था. टीम इंडिया अगर श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा देती हैं, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लेगी और वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बनी रहेगी.