Ind vs Sl 2021: टीम इंडिया से टक्कर लेने से पहले श्रीलंका को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram/officialslc)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला (ODI Series) की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है. सीरीज शुरू होने से पहले ही श्रीलंका टीम को एक और बड़ा झटका लगा हैं. कुसल परेरा (Kusal Perera) के बाद अब तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो भी चोट के कारण सीरीज नहीं खेल सकेंगे. IND VS SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कुसल परेरा हुए बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

बता दें कि परेरा के बाहर होने के बाद श्रीलंका बोर्ड ने दासुन शनाका बने श्रीलंका के नए कप्तान. आईसीसी ने ट्वीट कर बताया कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो भी लेटरल लिगामेंट मोच के कारण 50 ओवर के मैच नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका की टीम और कमजोर नजर आ रही हैं.

दासुन शनाका ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी जिसमें उनकी टीम ने क्लीन स्वीप किया था. परेरा की कप्तानी में श्रीलंका को इंग्लैंड के हाथों वनडे और टी-20 दोनों में ही इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी.

बिनुरा फर्नांडो को ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. बाएं टखने में लगी चोट के कारण वह भारत के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका ने अभी वनडे औऱ टी20 सीरीज दोनों के लिए ही टीम का ऐलान नहीं किया है.

पहला वनडे मैच 18 जुलाई से खेला जाएगा. इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के सभी मैच कोलंबो के मशहूर आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.