मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कल से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली (Mohali) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों के लिए पहला टेस्ट मैच बेहद ही खास है. दरअसल रोहित शर्मा बतौर टेस्ट कप्तान अपने नए सफर का आगाज करेंगे. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच होगा. IND vs SL Test Series 2022: अपने 100वें टेस्ट में इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, यहां पढें पूरी खबर
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं श्रीलंका की अगुवाई दिमुथ करुणारत्ने कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगा. मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. पिच की बात करें तो मोहाली की इस पिच पर जमकर रन बन सकते हैं. पिच कई बार तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती दिनों में मददगार होती है. लेकिन इस बार इसका मिजाज थोड़ा अलग हो सकता हैं.
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेल गए हैं. इसमें 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच ड्रॉ रहे. साल 2000 के बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले गए 10 में से 7 टेस्ट जीते हैं, जबकि तीन अन्य मैच ड्रॉ रहे हैं. टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.