India vs South Africa 1st T20I: गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत रविवार यानी 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं.
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. IND vs SA 1st T20: डरबन में खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला, जानें इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
इन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में मचाया हैं कोहराम
भुवनेश्वर कुमार: साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है. भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैचों में 18.50 की बॉलिंग एवरेज और 6.69 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं.
आर अश्विन: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आर अश्विन ने 10 मैचों में 26.18 की गेंदबाजी औसत और 7.20 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट चटकाए हैं.
हर्षल पटेल: इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल तीसरे पायदान पर हैं. हर्षल पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 9 विकेट झटके हैं.
टी20 मैचों का पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबला रविवार को रात 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को होगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीनों टी20 मुकाबला रात 9:30 से ही खेला जाएगा. दूसरा टी20 मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.