IND vs SA 5th T20: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला जाएगा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जाने वाला यह मुकाबला निर्णायक साबित होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. आज के मुकाबले में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. How to Download Hotstar & Watch IND vs SA 5th T20 Live: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में अभी तक दो टी20 सीरीज खेली है, मगर टीम इंडिया अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. अगर आज पंत की अगुवाई में टीम इंडिया जीतता है तो वह दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सरजमीं पर सीरीज हराने वाले पहले कप्तान बनेंगे. अगर भारत यह सीरीज जीत लेता है तो पहली बार होगा, जब वो अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतेगा.

इससे पहले टीम इंडिया 2 बार इतिहास रचने में नाकाम रही हैं. एक बार महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और दूसरे मौके पर टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. दक्षिण अफ्रीका ने धोनी की कप्तानी में भारत में अपनी पहली टी20 सीरीज साल 2015 में खेली थी. तब टीम इंडिया को 3 टी20 की सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद साल 2019 में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई और दोनों देशों के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली गई. इस बार भी टीम इंडिया सीरीज नहीं जीत पाई. सीरीज 1-1 से बराबर रही और भारत का अपने घर में अफ्रीका को हराने का सपना फिर अधूरा रह गया था.

टीम इंडिया ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को महज दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई. जबकि उसे 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस पिच पर टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिर्फ एक टी20 मैच खेला गया है, जिसे अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से जीत लिया था. लिहाजा टीमइंडिया को फाइनल मैच में संभव है कि दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिल सकती हैं.