मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पास इस बार दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SA 3rd Test: तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
डीन एल्गर का कहना है कि तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी से टीम इंडिया और भी मजबूत हो गई हैं. विराट कोहली जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. इसको लेकर एल्गर ने कहा कि टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में कोहली की कमी खली थी. एल्गर ने कहा कि विराट अपने खेल से एक अलग गतिशीलता लाते हैं. मुझे लगता कि संभावित रूप से टीम इंडिया ने विराट को दूसरे टेस्ट में मिस किया, इसमें कोई शक नहीं कि सिर्फ कप्तानी के नजरिए से और शायद रणनीति के नजरिए से उनकी कमी खली.
एल्गर ने कहा कि विराट एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और अपनी टीम के भीतर बहुत अनुभवी हैं. वह आसपास के अधिक सम्मानित क्रिकेटरों में से एक है इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने उनको मिस किया.
दूसरे टेस्ट में ऊपरी बैक में जकड़न की वजह से विराट कोहली नहीं खेल पाए थे. विराट की जगह केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला था. हालांकि टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा और सीरीज में मेजबान टीम बराबरी पर आ गई. विराट कोहली अब तीसरे टेस्ट में खेल रहे हैं, ऐसे में निश्चित रूप से टीम इंडिया को इसका फायदा होगा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली तीसरे और निर्णायक टेस्ट में शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 11 जनवरी से 15 जनवरी तक टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर तीसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा. बता दें कि 29 साल के इतिहास में टीम इंडिया कभी भी दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.