IND vs SA 3rd T20: आज के हाई वोल्टेज मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेल जाएगा. दोनों टीमें शाम सात बजे से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA VDCA Cricket Stadium) में आपस में भिड़ेंगी. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. आज का मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला हैं. आज के मुकाबले में टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में वापसी पर होगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की फिराक में होगी. IND vs SA 3rd T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

हेड टु हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 17 टी20 मुकाबले आयोजित हुए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. 8 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों ने 6 मैच खेले, जिसमें से एक मैच भारत ने तो वहीं 5 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम जीती हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका में हुए 7 टी20 मैचों में से भारत ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं. बाकी के 4 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया 3 मैच जीती हैं, तो साउथ दक्षिण अफ्रीका ने महज एक मैच जीता हैं.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्षर पटेल को 100 विकेट तक पहुंचने से दो विकेट की जरूरत हैं.

ऋषभ पंत सभी फॉरमेट में अधिकतम 100 रन पूरे करने से एक छक्का दूर हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टेम्बा बावुमा को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए एक चौके की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ईशान किशन को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दिनेश कार्तिक को 50 चौके पूरे करने के लिए छह चौकों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में क्विंटन डी कॉक को 200 चौके लगाने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जेपी डुमनी को पीछे छोड़ने और दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए क्विंटन डी कॉक को 86 रन की जरूरत हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार को जसप्रीत बुमराह (67 विकेट) से आगे निकलने के लिए पांच विकेट की जरूरत है और वह टी20 भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रासी वैन डर डुसेन को 250 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.

रासी वैन डर डुसेन को सभी फॉरमेट में 250 चौके पूरे करने के लिए चार चौकों की जरूरत है.

एडेन मार्कराम को सभी फॉरमेट में 3500 रन बनाने के लिए 40 रनों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एडेन मार्कराम को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में क्विंटन डी कॉक को 200 चौके लगाने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.