मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) सुपर 12 का आगाज हो गया हैं. आज भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला हैं. हर कोई इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं. ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के आमने-सामने आती हैं. दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े बजे से दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान का सुपर-12 स्टेज में यह पहला मैच है. दोनों टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं. IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले की बड़ी भविष्यवाणी, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया के विराट कोहली को 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के पूरे करने के लिए 10 बड़े हिट की जरूरत है. वह रोहित शर्मा के बाद ऐसा कारनामा अंजाम देने वाले दूसरे बल्लेबाजन बन जाएंगे. इसके अलावा केएल राहुल और हार्दिक पांड्या दोनों आज अपना 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे. वहीं, राहुल को टी20 क्रिकेट में 5,500 रन पूरे करने के लिए 32 रन चाहिए. इसके अलावा पांड्या को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन कंप्लीट करने के लिए 16 रन की दरकार है.
बतौर कप्तान विराट कोहली ने टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 12 टी20 अर्धशतक हैं. टी20 में बतौर कप्तान विराट कोहली ने 1502 रन बनाए हैं जो कि भारत की ओर से ये रिकॉर्ड है. वहीं वो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 में से 12 बाइलेट्रल सीरीज पर कब्जा किया हैं. जबकि सिर्फ 2 सीरीज में टीम इंडिया को शिकस्त मिली हैं. टी20 में विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 30 पारियों में ही पूरा किया हैं. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.
बता दें कि आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.