मुंबई: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव (62) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 59 रनों की शानदार साझेदारी की. IND vs NZ Series 2021: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा. दोनों के लिए अगला मुकाबला बेहद अहम है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया को भी 9 मुकाबलो में जीत मिली हैं. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. न्यूजीलैंड ने भारत को तीन बार इस टूर्नामेंट में शिकस्त दी है.
इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट-
रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. जडेजा के नाम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में 5 विकेट हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा का इकनॉमी रेट भी महज 5.88 का है.
शार्दुल ठाकुर
टी 20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए थे. कल के मुकाबले में शार्दुल की जगह टीम में लगभग पक्की मानी जा रही है.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में टॉप पर हैं. बुमराह ने महज 10 मुकाबलों में 12 विकेट झटके है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह का बेस्ट परफार्मेंस 3/12 है. कल होने वाले महामुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी का दारोमदार बुमराह पर ही होगा.
टीम इंडिया अब दूसरा टी20 मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेलेगी. ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए अहम होगा. कल का मुकाबला अगर टीम इंडिया जीत गई तो सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी.