न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल (World Cup Semifinal) में भारत (India) को मिली हार के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर एम एस धोनी (MS Dhoni) की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. धोनी ने मैच में 72 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी. भारतीय पारी के 49वें ओवर में मार्टिन गप्टिल ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन वापस भेजा. विकेट गिरने के बाद धोनी भी काफी निराश थे और उनकी आंखो में आंसू भी देखे गए. धोनो के प्रयासों के बावजूद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके प्रदर्शन से निराश है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने धोनी का समर्थन किया है. माही के फैन्स इस ट्वीट को पढ़कर बेहद खुश हो जाएंगे. गिलक्रिस्ट ने लिखा कि, "मुझे नहीं पता कि आप आगे खेलेंगे कि नहीं पर आपने इस खेल को बहुत कुछ दिया है. हमेशा आपके शांत स्वाभाव और आत्मविश्वास का प्रशंसक रहा हूं."
Not sure if you are playing on but thanks @msdhoni You have given the game so much. Always admired your calmness and self belief. #CWCUP2019 @BCCI
— Adam Gilchrist (@gilly381) July 11, 2019
आपको बता दें कि धोनी के अलावा रविंद्र जड़ेजा ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने कोशिश तो पूरी की मगर वे भारत को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि, "इस जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने नई गेंद से सही जगहों पर गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि यह कीवी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन योग्यता का उदाहरण था."