आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zeland) के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारत का क्रिकेट महाकुंभ में सफर भी समाप्त हो गया. भारतीय क्रिकेट टीम की हार से एक शख्स को ऐसा सदमा लगा कि उसने जहर खा लिया. दरअसल, न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद ओडिशा (Odisha) के कालाहांडी (Kalahandi) जिले के धरमगढ़ (Dharamgarh) में एक शख्स ने जहर खा लिया. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बनलता देवी ने बताया कि युवक के पेट में जहर (Poison) का पता चला था. फिलहाल वह स्थिर है और अब खतरे से बाहर है.
उधर, मैच के दौरान एमएस धोनी के रन आउट होने के बाद बिहार के अशोक पासवान को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया और इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, मैच के दौरान पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी एक साइकिल दुकानदार श्रीकांत मैती की मौत हो गई है. शख्स 35 साल का था. यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: धोनी के रन आउट होने के बाद फैन को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत
Kalahandi: A youth from Dharamgarh consumed poison after India was defeated by New Zealand in World Cup semi-final yesterday. Chief District Medical Officer, Banalata Devi says,"the youth was diagnosed with poison in his stomach. He is stable is now and is out of danger." #Odisha pic.twitter.com/MpknMxb6fu
— ANI (@ANI) July 11, 2019
दरअसल, दुकानदार श्रीकांत भी धोनी के आउट होने का सदमा सह नहीं पाए. गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था.