IND vs NZ 1st Test: कल से शुरू होगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, देखें हेड टू हेड आंकड़े
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

कानपुर: टीम इंडिया (Team India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच गुरुवार से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 Series) में मिली 3-0 की खिताबी जीत से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) की अच्छी शुरुआत करे. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सौंपी गई है.  IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन के पास के हरभजन सिंह का ये खास रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा और टॉस सुबह 9 बजे होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान मिली हैं.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में अबतक 61 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को अबतक 21 मुकाबलों में हराया है, वहीं न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 13 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 26 मैच ड्रा रहे हैं. टीम इंडिया का पलड़ा कीवी टीम के खिलाफ हमेशा भारी रहा है.

मैच                     61

टीम इंडिया      21

न्यूजीलैंड          13

ड्रा                       26

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन की वापसी हुई हैं. ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. न्यूजीलैंड कभी यहां भारत को हराने में सफल नहीं रहा. टीम इंडिया ने मैदान में पिछले छह टेस्ट मैचों में 5 में जीत हासिल की. पहले टेस्‍ट में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलेगा. टेस्‍ट में रविंद्र जडेजा का बल्‍लेबाज के रूप में शानदार औसत है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा.