मुंबई: टीम इंडिया (Team India) कल यानी 18 अगस्त से आयरलैंड (Ireland) दौर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेलेगी. टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधें पर होगी. दोनों टीमों के बीच तीनों मैच द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में खेले जाएंगे. ये मुकाबले भारतीय समयनुसार मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ (West Indies) दौरे पर गई थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस बार टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आएंगे, जो खुद लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. Shreyas Iyer Viral Video: श्रेयस अय्यर का दरियादिली देख फैंस हुए खुश, गरीब बच्चे की ऐसे की मदद; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इससे पहले 16 अगस्त को टीम इंडिया ने अभ्यास किया और नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कीं. आयरलैंड और टीम इंडिया के बीच हुए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपने नाम किए हैं. कुलदीप यादव ने जहां 2 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं, तो वहीं युजवेंद्र चहल ने 3 मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं.
जहीर खान ने लिए 4 विकेट
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पीटर चेज हैं. पीटर चेज ने पांच विकेट झटके हैं. इस लिस्ट तीसरे पर संयुक्त रूप से चार-चार विकेट के साथ जहीर खान, क्रेग यंग और केविन ओ'ब्रायन हैं. चौथे नंबर पर तीन-तीन विकेट के साथ मार्क अडायर और जोश लिटिल हैं.
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 मुकाबलों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम दर्ज है. जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव ने 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 14.57 की औसत और 6.62 की इकॉनमी से 52 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/24 है. दूसरी तरफ, युजवेंद्र चहल ने 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 96 विकेट लिए हैं.
युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 है. पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 26.35 की औसत और 7.63 की इकॉनमी से 17 विकेट अपने नाम किए थे.