IND vs IRE T20: आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन बना सकतें है बड़ा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने सुनेहरा मौका
Sanju Samson (Photo Credit: BCCI)

IND vs IRE T20: वेस्टइंडीज का दौरा ख़त्म होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड (Ireland) दौरे पर हैं. इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. हालाँकि आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सौपीं गई हैं. जो चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वहीं उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को बनाया गया है. इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का भी चयन हुआ हैं. यह भी पढ़ें: Sanju Samson पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Danish Kaneria, कहा- लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के लिए खुश को दोषी ठहराना चाहिए

ऐसे में संजू सैमसन के पास एक सुनेहरा मौका है जिसमें वह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकतें हैं. लेकिन यहां पर यह देखना दिलचस्प होगा की संजू को प्लेइंग में खेलने का मौका मिलता है या नहीं. क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था.

5 मैचों की सीरीज में उन्हें तीन बार बल्लेबाज़ी करने मौका मिला जिसमें संजू सिर्फ 12, 7 और 13 रन ही बना पाए. दरअसल, संजू इस सीरीज में अगर तीनों मैच खेलते हैं और एक अच्छी पारी उनके बल्ले से आती है तो वह आयरलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दीपक हूडा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाडी

बता दें की आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन अब तक दीपक हूडा ने बनाए हैं. हूडा ने 2 मैचों में 151 रन बनाए हैं. उनके बाद वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 149 रन बनाए हैं.लिस्ट में तीसरे भारतीय सुरेश रैना हैं, जिनके नाम 3 मैचों में 79 रन हैं. चौथे नंबर पर हैं संजू सैमसन हैं जो आयरलैंड दौरे में शामिल हैं.

संजू ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ केवल 1 मुक़ाबला खेला हैं. जिसमें संजू ने 77 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में अगर आयरलैंड दौरे पर सैमसन कुल 75 रन बनाते हैं तो वह दीपक हूडा को पीछे छोड़ आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

भारत बनाम आयरलैंड शेड्यूल

पहला टी20- 18 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड- (7:30 pm)

दूसरा टी20- 20 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड- (7:30 pm)

तीसरा टी20- 23 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड- (7:30 pm)

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.

आयरलैंड टीम:

एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.