Ind vs Eng 4th T20I Match 2021: 'करो या मरो' मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने की मैदान में गहन मंत्रणा, BCCI ने ट्वीट कर लिखा...
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Eng 4th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20I सीरीज का चौथा मुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम को शिकस्त मिलती है तो उसका इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जानें वाला आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' जैसा है.

चौथे T20I मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी तैयार हैं. मैच से पहले भारतीय टीम के सभी सदस्य मैदान में गहन मंत्रणा करते हुए नजर आए. इस पल की एक तस्वीर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. इस तस्वीर में सभी खिलाड़ी मैच से पूर्व एक गोलाकार आकृति में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते बीसीसीआई ने  लिखा है, 'यह मैच डे है.' इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है, 'टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20I मुकाबले में बराबरी करने के लिए उतरेगी.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of India vs England 4th T20I 2021: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

बात करें इस T20I श्रृंखला के बारे में तो मेहमान टीम इंग्लैंड फिलहाल इसमें 2-1 से आगे चल रही है. पहले T20I मैच में इंग्लैंड ने जहां भारत को आठ विकेट से हराया. वहीं टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पलटवार करते हुए मेहमान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी, लेकिन तीसरे T20I मुकाबले में इंग्लैंड ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारत को आठ से मात दी.