India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd T20I Match Stats Preview And Milestones: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 25 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. जबकि, टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त करना चाहेगी. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. IND vs ENG, 2nd T20I Match 2025 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. अब दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. मैच का टॉस शाम साढ़े छह बजे से होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत सात बजे से होगी.
बता दें कि दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है. बाकी अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं भारत सेम कॉम्बिनेशन के साथ भी उतर सकता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG Head To Head)
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है. यह पिच काफी स्लो होती है. ऐसे में लो स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना है. इस पिच पर पहली पारी में यहां औसत स्कोर 170 रन का है. इस पिच पर दूसरी पारी में ओस का भी बड़ा रोल रहने वाला है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 100 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को 150 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की आवश्कयता हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 500 रन और 50 विकेट पूरा कर तीसरा भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए 2 रनों की आवश्कयता है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की दरकार है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पंड्या को इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए एक विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को 3000 रन तक पहुंचने के लिए 24 रनों की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 150 छक्के तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की आवश्कयता है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 27 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 200 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की दरकार हैं.













QuickLY