Ind vs Eng 1st Test 2021: इंग्लिश बल्लेबाजों की इस हरकत से खफा है
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज के दूसरी पारी में रन लेने के दौरान पिच में दौड़ने पर नाराजगी व्यक्त की है. भारत और इंग्लैंड के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को कोहली को अंपायर से इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा रन लेने के दौरान पिच में दौड़ने की शिकायत करते हुए देखा गया था. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम 192 पर ढेर हो गयी और उसे 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

कोहली को स्टंप्स माइक पर यह कहते हुए सुना गया, "नितिन मेनन सीधे रन में भी बीच में भाग रहा है. क्या है यह."

कोहली ने साथ ही कहा कि टीम की शारीरिक भाषा सही नहीं थी. उन्होंने कहा, हमारी शारीरिक भाषा सही नहीं थी और हमारे अंदर आक्रामकता भी अभाव था.दूसरी पारी में हम काफी बेहतर थे. शुरूआती चार बल्लेबाजों को छोड़कर हम पहली पारी के दूसरे भाग में बेहतर थे.

उन्होंने कहा, बल्ले के साथ हम पहली पारी में बेहतर थे. हमें चीजों को समझना होगा और जल्द से जल्द इसमें सुधार करना होगा. इंग्लैंड की टीम पूरे मैच के दौरान हमसे कहीं ज्यादा पेशेवर थी.