IND vs AUS, WTC Final 2023 Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला जाएगा डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच; लाइव स्ट्रीमिंग सहित सारी जानकारी
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: News24/Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बुधवार यानी 7 जून से खेला जाना है. इस महा मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर होगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 से लेकर 11 जून 2023 तक खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू खेला जाएगा. IND vs AUS, WTC Final 2023: फाइनल मुकाबले में पहले विराट कोहली पर होगी सबकी नजर, नेट्स पर जमकर बहा रहे पसीना

टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें मुकाबला

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले फाइनल मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. वहीं, मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. डब्लूटीसी फाइनल के पहले सीजन में टीम इंडिया को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी. ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को फाइनल मैच खेलना है.

डब्लूटीसी फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.