IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विपक्षी टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का स्लीप में शानदार कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया है. दरअसल पेन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की बाहर जाती गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लीप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में तेजी से समां गई.
बता दें कि रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में अबतक तीन कैच पकड़ चुके हैं. पेन से पहले उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का भी स्लीप में छलांग लगाते हुए कैच लपका था. इसके अलावा उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का भी कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Rohit 'Bucket Hands' Sharma 🤲
Another grab for Sharma as Shardul Thakur removes Tim Paine for 50...#AUSvIND pic.twitter.com/mxRtG36Crq
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 16, 2021
बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट के बारे में तो मेजबान टीम दूसरे दिन नौ विकेट के नुकसान पर 369 रन बनाकर खेल रही है. टीम के लिए मिचेल स्टार्क 35 गेंद में एक छक्का की मदद से 20 और जोश हेजलवुड 25 गेंद में दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
BREAKTHROUGH! 🚨
Shardul Thakur dismisses Tim Paine for his second wicket as Rohit Sharma takes his third catch of the match 🤲#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/0q3C4SfBmg
— ICC (@ICC) January 16, 2021
टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36), मैथ्यू वेड (45), मार्नस लैबुशेन (108), कैमरन ग्रीन (47), कप्तान टिम पेन (50), पैट कमिंस (2) और नाथन लियोन (24) हैं.