IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास; पूरे किए 500 इंटरनेशनल विकेट, आंकड़ों पर एक नजर
रविंद्र जडेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के मध्यनजर दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. तीसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंटरनेशनल स्तर पर बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

रविंद्र जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड उनके 500वां शिकार बने. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी में 5,000 रन के साथ-साथ गेंदबाजी में 500 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में आर अश्विन बना सकते हैं ये अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में कपिल देव और अनिल कुंबले को छोड़ देंगे पीछे

कपिल देव के एलीट क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा

बता दें कि रविंद्र जडेजा अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कपिल देव ने 356 इंटरनेशनल मैचों में 28.83 की औसत से 687 विकेट लिए थे. दूसरी तरफ बल्लेबाजी में कपिल ने 9,031 रन बनाए थे. रविंद्र जडेजा ने 298 इंटरनेशनल मुकाबलों में 5 हजार रन के साथ-साथ 500 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. रविंद्र जडेजा 5,500 से अधिक रन बना चुके हैं.

ऐसा करनामा करने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कोहराम मचाया है. जडेजा ने घर पर खेलते हुए टेस्ट में 41.97 की अच्छी औसत से 1,553 रन बनाए हैं. जब रविंद्र जडेजा अपने घरेलू टेस्ट में 200 विकेट लेने में सफल होंगे, तो वह दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. रविंद्र जडेजा भारतीय सरजमीं पर 1,500 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बन जाएंगे. जडेजा से पहले आर अश्विन और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यह कारनामा किया हैं.