IND vs AFG, ICC T20 World Cup 2021: आज अफगानिस्तान के साथ होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
भारत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत (India) और अफगानिस्‍तान (Afghanistan) के बीच सुपर 12 राउंड का मुकाबला अबुधाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम आज टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में मैदान संभालेगी. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पहले मैच में उसे पाकिस्तान (Pakistan) से 10 विकेट से जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) से 8 विकेट से हार मिली थी. ICC T20 World Cup: रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए नीचे भेजने पर इस दिग्गज ने विराट पर उठाए सवाल

आज के मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. टीम इंडिया के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है. टीम इंडिया अगर ये मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. टीम इंडिया ने पहले मैच के बाद दूसरे मैच में 2 दो बदलाव किए गए थे. हालांकि टीम का अब सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद कठिन दिख रहा है. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी.

अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी का भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नंबर 3 के लिए कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे हैं. चौथे नंबर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता हैं.

मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है. आलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक और मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उतरेंगे. अगर जडेजा बल्लेबाजी से टीम में योगदान देते हैं, तो टीम एकदम अच्छी लय में रहेगी.

गेंदबाज भी अब तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं. तेज गेंदबाजों की बाते करें तो शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह दी जाएगी. बुमराह के बारे में बात करें तो वो डेथ ओवर में दुनिया के सबसे तगड़े गेंदबाज हैं. वरुण चक्रवर्ती की जगह कप्तान विराट कोहली अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल कर सकते हैं.

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह.