मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) सुपर 12 का आगाज हो गया हैं. आज भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला हैं. दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े बजे से अबु धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और अफगानिस्तान ग्रुप 2 का हिस्सा हैं. भारत को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. अफगानिस्तान ने 3 में से दो मैच जीते हैं. IND vs AFG T20 World Cup Match: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Virat-Rohit ने नेट बहाया पसीना, देखें वीडियो
टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद ही अहम होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया को ये मैच किसी भी हालत में जीतना जरूरी हैं. अबु धाबी की इस पिच पर 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 6 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. अबु धाबी में इसका मतलब है कि टॉस जीतकर पहले टीम फील्डिंग करने का फैसला करेगी.
टी20 वर्ल्ड कप में कोहली एंड कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं. टीम इंडिया को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार मिली थी. आज के मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. रोहित का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अबतक खेले 111 मैच की 103 पारियों में 2864 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं.
केएल राहुल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड हैं. राहुल ने पांच पारियों में 224 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने पिछले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हैं. ऐसे में राहुल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. आज टीम को अच्छे अंतर से जीतना होगा.
जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर गेंदबाजी का पूरा जिम्मा उनके कंधे पर होगा. जसप्रीत बुमराह ने टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. टी20 में बुमराह के नाम 59 विकेट हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंद से कोहराम मचा सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
अफगानिस्तान
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, हश्मतुल्लाह शाहिदी/उस्मान घनी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, गुलाबदीन नईब, राशिद खान, करीम जनत/मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, हामिद हसन.