IND vs AFG 3rd T20I: बेंगलुरु में टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, बनाए सबसे ज्यादा रन; विराट कोहली और रोहित शर्मा के आकंड़ो पर एक नजर
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 17 जनवरी को इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इससे पहले इंदौर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही टीम इंडिया कब्जा कर चुकी है. लेकिन अब टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी. इस बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. Virat Kohli In T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रन बनाने के मामले में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली पहले पायदान पर हैं. आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने की वजह से ये विराट कोहली का होम ग्राउंड भी ​हैं. विराट कोहली ने यहां खेले गए 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 116 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी शानदार पारी खेली थी.

एमएस धोनी और सुरेश रैना का भी नाम शामिल

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम आता हैं. एमएस धोनी ने यहां खेले गए 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 110 रन बनाए हैं. एमएस धोनी के नाम एक अर्धशतक इस मैदान पर दर्ज है. इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. सुरेश रैना के नाम तीन मैचों में 103 रन हैं.

रोहित शर्मा का बेंगलुरु में कुछ ऐसा हैं रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेंगलुरु में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा केवल 29 रन ही बना पाए हैं. रोहित शर्मा का औसत यहां केवल 9.66 का है और स्ट्राइक रेट 111.53 का हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी यहां खूब मैच खेले हैं, लेकिन वे काफी नीचे हैं और उनके बल्ले से बेंगलुरु में ज्यादा रन नहीं आए हैं.

टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15 .4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 68 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा.