India U19 National Cricket Team vs Pakistan U19 National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप(ACC Mens U19 Asia Cup) 2025 का 5वां मुकाबला 14 दिसंबर(रविवार) को दुबई (Dubai) के सेवन्स स्टेडियम (The Sevens Stadium) में खेला गया. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह जीत भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन का नतीजा रही, जिसने मैच को एकतरफा बना दिया. भारत के 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान पूरी तरह बिखर गया और सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गया. अंडर-19 एशिया कप में 'नो हैंडशेक' नीति पर अड़ा BCCI, ICC की 'नो पॉलिटिक्स' अपील ठुकराई, आयुष म्हात्रे ने नहीं मिलाया हाथ
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत स्थिर रही और टीम ने साझेदारियों के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया. सबसे बड़ी पारी आरोन वर्गीस के बल्ले से निकली, जिन्होंने 88 गेंदों में 85 रन बनाते हुए टीम की रीढ़ साबित की. उनके बाद कनिष्क चौहान ने 46 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. पाकिस्तान की ओर से अब्दुल सुब्हान और मोहम्मद सय्याम ने तीन-तीन विकेट लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने लगातार रन बनाकर उन पर दबाव बनाए रखा.
भारतीय गेंदबाज़ों ने लक्ष्य का बचाव करते हुए शुरुआत से ही पाकिस्तान पर शिकंजा कस दिया. दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. किशन कुमार सिंह ने दो विकेट हासिल किए और पाकिस्तान को कभी भी मैच में लौटने का मौका नहीं दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों में सिर्फ हुज़ैफ़ा अहसान ने संघर्ष दिखाते हुए 70 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने के कारण उनकी मेहनत बेकार चली गई.













QuickLY