IND vs NZ World cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में पांच विकेट झटक कर भारत की जीत की पटकथा लिखने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रविवार को यहां कहा कि अगर टीम सफलता हासिल कर रही है तो उन्हें बाहर बैठने में कोई परेशानी नहीं है.
मौजूदा विश्व कप में यह भारतीय टीम की लगातार पांचवीं जीत है और शमी को पहली बार अंतिम 11 में मौका मिला है. हरफनमौला हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण शमी और सूर्यकुमार यादव (शारदुल ठाकुर की जगह) को टीम में शामिल किया गया.
शमी ने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने. न्यूजीलैंड के 273 रन जवाब में भारत ने कोहली (104 गेंद में 95 रन, आठ चौके, दो छक्के) की पारी के दम पर 48 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाकर जीत दर्ज की. IND Beat NZ: वर्ल्ड कप में 20 साल बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, 4 विकेट से जीता मुकाबला; सेमीफाइनल टिकट पक्का
Here is what Mohammed Shami, Rohit Sharma and Tom Latham wants to say after a India's impressive win over New Zealand. pic.twitter.com/HTnD7GYx62
— CricTracker (@Cricketracker) October 22, 2023
शमी ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ लंबे समय बाद टीम में वापसी करने पर आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत होती है और इस मैच ने मेरे लिए वही काम किया है.’’ टीम से बाहर रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की वह टीम के हित में कुछ भी करने को तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर टीम अच्छा कर रही हो तो बाहर बैठना मुश्किल काम नहीं है. जब आपके साथी अच्छा कर रहे हैं तो आपको उनका समर्थन करना चाहिए.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)