अगर टीम इंडिया को कोई चुनौती दे सकता है तो वह केन विलियमसन हैं: इरफान पठान
इरफान पठान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 24 नवंबर: टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत की नजर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी. इस पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि अगर कोई भारतीय टीम को चुनौती दे सकता है तो वह केन विलियमसन हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफ़ान पठान ने हेड कोच Rahul Dravid को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले वानखेड़े स्टेडियम की पिच मेजबान टीम के लिए एक और चुनौती साबित हो सकती है. भारत में विलियमसन ने 13 पारियों में 35.46 की औसत से केवल 461 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, "अगर हम दो टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को विलियमसन ही चुनौती दे सकते हैं, क्योंकि वह एक शानदार क्रिकेटर हैं और टेस्ट में वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं."उन्होंने आगे कहा, "लेकिन, भारतीय टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी चुनौती मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना होगा, क्योंकि वह पिच न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के लिए भी बहुत उपयुक्त साबित होगी क्योंकि यहां उछाल देखने को मिलेगा. वहीं, भारतीय गेंदबाजों यहां चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा."