ICC WTC Points Table: सेंचुरियन टेस्ट में मिली जीत के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया, जानिए अन्य टीमों का हाल
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया. पांचवें दिन टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को महज 191 रनों पर समेत दिया. सेंचुरियन (Centurion) ने टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज करके एक अनोखा इतिहास रचा हैं. टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तीन-तीन विकेट चटकाए. IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

इस टेस्ट को जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका 2021-2023 में टीम इंडिया के कुल अंक 54 और प्रतिशत अंक 64.28 हो गए हैं. टीम इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में पाकिस्तान के बाद चौथे स्थान पर है, क्योंकि उसके पास अंकों का प्रतिशत कम है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर हैं. एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया 36 अंक कर लिए है. श्रीलंका 24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 36 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

अंकतालिका पर एक नजर-

Teams Percentage Points Points Won Lost Drawn Series Penalty Overs
Australia 100 36 3 0 0 1
Sri Lanka 100 24 2 0 0 1
Pakistan 75 36 3 1 0 2
India 64.28 54 4 1 2 3 2
West Indies 25 12 1 3 0 2
New Zealand 16 4 0 1 1 1
England 7.14 6 1 5 1 2 10
South Africa 00.00 0 0 1 0 1 -
Bangladesh 00.00 0 0 2 0 1

आईसीसी ने प्वॉइंट सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया है. हालांकि टीम की रैंकिंग पहले की तरह पर्सेंटेज के आधार पर ही तय होगी. अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में एक मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलेंगे. मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे. इसके अलावा स्लो ओवर रेट के लिए टीमों के पॉइंट्स में भी कटौती होगी.

दो मैचों की सीरीज में कुल 24 प्वॉइंट्स होंगे, तीन मैचों की सीरीज में कुल 36 प्वॉइंट्स, चार मैचों की सीरीज में कुल 48 प्वॉइंट्स और पांच मैचों की सीरीज में कुल 60 प्वॉइंट्स होंगे. इसके अलावा टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 33.33 प्रतिशत अंक मिलेंगे.

इस बार भी डब्ल्यूटीसी में 9 टीमों ने हिस्सा लिया हैं. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ छह सीरीज खेलेंगी. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण में इंग्लैंड सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आता है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनी.