ICC WTC Final 2021: इन खिलाड़‍ियों पर होगी सबकी निगाहें, फाइलन में मिलेगी कड़ी चुनौती
टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मैच 18 जून से इंग्लैंड (England) के साउथैम्पटन में शुरू होगा. फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. फैंस भी जानने को बेताब हैं कि आखिर सबसे पहला वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियन कौन बनेगा. पिछले दो सालों में डब्‍ल्‍यूटीसी में कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले.  ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पढ़ें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

बता दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियन बनने का घमासान होगा. भारतीय टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने दम पर खेल का रुख पलटना जानते हैं. शुक्रवार को होने वाले महामुकाबले में इन खिलाड़‍ियों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें है और दर्शकों की भी निगाहें इन पर टिकी होगी.

इन खिलाड़‍ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली

इस समय विराट दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक हैं. सिर्फ बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि टीम के अहम बल्लेबाज के तौर पर भी विराट कोहली पर काफी जिम्मेदारियां होंगी. वहीं कोहली के पास खुद को सर्वश्रेष्ठ कप्तान साबित करने का भी मौका होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ-साथ कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने का भी मौका होगा.

रिषभ पंत

रिषभ पंत ने पिछले दो सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले 6 महीनों में रिषभ पंत भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड बन चुके हैं. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे और फिर इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया. पंत की विकेटकीपिंग शैली भी सुधरी है. डब्‍ल्‍यूटीसी में पंत ने 41.37 की औसत से 662 रन बनाए और एक बार फिर टीम उन पर मैच जिताने को लेकर निर्भर नजर आएगी.

रवींद्र जडेजा

क्रिकेट के सभी फॉरमेटो में सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा ने डब्‍ल्‍यूटीसी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्‍होंने 58.62 की औसत से 469 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 28.7 की औसत से 28 विकेट चटकाए. जडेजा बल्‍ले और गेंद से अलावा फील्डिंग में भी बेहद चुस्‍त माने जो हैं.  रवींद्र जडेजा पर भी सबकी निगाहें होगी.