मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में राउंड रॉबिन स्टेज जैसे-जैसे समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल की टीमें भी तय होती जा रही हैं. अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सेमीफाइनल की तीन टीमें तय हो गई हैं. अब अंतिम-4 के आखिरी स्पॉट के लिए चार टीमों के बीच रेस लगी है. इन तीन टीमों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान शामिल हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है.
इस लिस्ट में पहला मैच आज खेला जा रहा हैं. यह मैच न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा हैं. इस मैच का सेमीफाइनल के समीकरण से काफी महत्व है. श्रीलंका तो सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मुकाबले में श्रीलंका को एक बड़े अंतर से हराने का पूरा प्रयास करेगी. अगर न्यूज़ीलैंड ऐसा कर पाती है, तो शायद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ICC ODI World Cup 2023: मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में इन विस्फोटक बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाया कोहराम; यहां देखें पूरी लिस्ट
इन तीन मैचों से होगा फैसला
वहीं, इसके बाद कल यानी 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच में एक मैच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश करेगी. अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो अफगानिस्तान को किसी भी कीमत पर अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हराना होगा. अगर अफगानिस्तान की टीम ऐसा करती है तो भी अफगानिस्तान की टीम को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की हार और जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा, क्योंकि अफगानिस्तान का नेट रन रेट इन दोनों टीमों से कम है.
इस लिस्ट में तीसरा मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान का है. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हर हाल में हराना ही पड़ेगा. इंग्लैंड की टीम इस पूरे वर्ल्ड कप निराशाजनक प्रदर्शन की, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराकर फॉर्म में वापसी की है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड को हराना भी आसान नहीं होगा.