T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 1 जून से होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. वार्मअप मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. IND vs BAN T20 World Cup 2024 Warm-Up Match Free Live Streaming: आज भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2024 के बाद से विराट कोहली ब्रेक पर थे और अब न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. आईपीएल 2024 में धमाल मचाने के बाद अब फैंस को कोहली से वर्ल्ड कप में भी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली ने कई खास कीर्तिमान अपने नाम भी किए हैं. चलिए जानते हैं विराट कोहली के कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में..
विराट कोहली के नाम 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले विराट कोहली वर्ल्ड के इकलौते खिलाड़ी हैं. सबसे पहले साल 2014 में विराट कोहली ने ये खिताब अपने नाम किया था.
इसके बाद साल 2016 में विराट कोहली ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया. साल 2007 में जब टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था.
दो बार टूर्नामेंट में बनाए सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सबसे पहले साल 2014 में विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस साल विराट कोहली के बल्ले से 319 रन निकले थे. इस सीजन में विराट कोहली ने चार अर्धशतक लगाए थे. इसके अलावा साल 2022 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस सीजन में विराट कोहली के बल्ले से 6 मैचों में कुल 296 रन निकले थे. इस दौरान विराट कोहली ने 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं.